CricketSports

‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) IPL 2023 में नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का फूटा गुस्सा…

Aakash Chopra , Jasprit Bumrah in IPL 2023: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पा रही है. अबतक बुमराह कमर के‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहे हैं, यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Jasprit Bumrah की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पा रही है. अबतक बुमराह कमर के‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहे हैं, यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, बुमराह को लेकर यह भी बातें सामने आई है कि आईपीएल (IPL) में तेज गेंदबाज वापसी कर सकते हैं. ऐसे में जहां फैन्स को इस बात का गुस्सा है कि बुमराह भारत के लिए खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर बुमराह पर कई सारे रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी बात बुमराह को लेकर रखी है. 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) IPL 2023 में नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का फूटा गुस्सा


स्पोर्ट्सकीड़ा
 से बातचीत के दौरान बुमराह को लेकर चोपड़ा ने निशाना साधा है और कहा है कि आईपीएल 7 मैच खेलने से दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी. आईपीएल ही खेलना एक मात्र लक्ष्य नहीं होना चाहिए. आप पहले भारत के लिए हैं फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए. अपनी बात रखते हुए पूर्व भारतीय ओपनर लने कहा कि, ‘आप भारतीय खिलाड़ी पहले और उसके बाद आप फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल सकते हैं. यदि आईपीएल में बुमराह 7 मैच नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी. अगर बुमराह को गेंदबाजी करने में थोड़ी सी भी परेशानी हो रही है तो बीसीसीआई को उन्हें आईपीएल खेलने से रोकना चाहिए.’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, टअगर वह फिट है, तो उन्हें ईरानी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए, लेकिन आईपीएल अभी एक महीने दूर है और हम यह भी नहीं जानते कि वह सभी मैच खेलेंगे या नहीं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी तीन महीने दूर है. ऐसे में बुमराह को लेकर जो भी फैसला लिया जाए वो समझ के साथ लेना होगा.’

इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है तो वहीं अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. यानि भारतीय टीम के लिए आने वाला समय काफी अहम है. ऐसे में बुमराह का पूरी तरह से फिट रहना काफी अहम है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button